Tata Motors Share : कारोबारी सेशन के दूसरे दिन टाटा मोटर शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। यह तेजी तब से शुरू है जब सोमवार को कंपनी ने इस बात की घोषणा कीया की कंपनी दो अलग-अलग हिस्सों के रूप में बांटने जा रही है। जब से कंपनी के द्वारा यह ऑफिशियल ऐलान किया गया है, की कंपनी दो हिस्सों में बांटने जा रही है उसके बाद से ही सबसे ज्यादा Tata Motors के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज टाटा का शेयर प्राइस अपने सबसे ऊंची स्तर पर पहुंच गया है। शेयर अपने सबसे ऊंची दाम 1000 को पार कर गई है।
Tata Motors Share पहली बार 1000 के पार
Tata Motors का शेयर प्राइस पहली बार ₹1000 के पार पहुंच गया है एवं अपने नए 52 वीक हाई को छू रहा है। कंपनी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि यह पहली बार हुआ है Tata Motors के शेरों में काफी तेजी देखने को मिली है। हालांकि यह तेजी तब से शुरू हुआ जब कंपनी की ओर से अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनी में बांटने का फैसला आया है। उसके बाद से ही Tata Motors के शेयर रॉकेट की तरह आसमान को छू रहा हैं। इस तेजी की वजह से कुछ निवेशक काफी खुश है तो कुछ डर रहे हैं कि यह कहीं बाद में और नीचे ना चला जाए।निवेशक इस सोच में पड़े हुए हैं कि अभी शेयर को बेचना सही होगा या नहीं। हालांकि कुछ बड़े निवेशकों ने यह सलाह दी है कि यह शेयर अभी और भी लाभ दे सकता है, तथा कुछ ब्रोकरेज फॉर्म ने सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि फिलहाल टाटा के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों के लिए जिन्होंने Tata Motors का शेयर खरीदा है उनके लिए काफी खुशी का पल अभी चल रहा है। कंपनी अपने व्यापारिक सेशन के पहले दिन में काफी तेजी देखने को मिली थी तथा दूसरे दिन भी लगभग 5% तक का बढ़ोतरी शेयर में देखने को मिली है। जो कि निवेशक को काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है।
कंपनी दो हिस्से में होगी डीमर्जर
Tata Motors कंपनी ने अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांटने का प्रपोजल रखा है। कंपनी दो अलग-अलग हिस्सों में बांटने वाली है। टाटा के द्वारा दिए गए प्रपोजल में कंपनी अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनी में बांटने का फैसला ली है। शेयर बाजार में कंपनी के दोनों शेयर अलग-अलग लिस्ट होंगे। जब से इस फैसला को कंपनी ने ऐलान किया है तब से टाटा Tata Motors काफी तेजी से आसमान छू रहा है। निवेशकों को काफी ज्यादा खुश देखने को मिल रही है एवं Tata Motors के शेयर में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को काफी लाभ भी मिली है। हालांकि बीते कुछ सालों पहले यह शेयर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा था। परंतु साल 2024 में इस कंपनी के शेयर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जब से इस फैसला को कंपनी के द्वारा ऐलान किया गया है तब से इस शेयर में काफी तेजी दिख रही है एवं Tata Motors अब दो हिस्सों में बंटने वाली है।
टाटा का शेयर निवेशकों को काफी पसंद आता है।
टाटा के जितने भी शेयर्स होते हैं काफी सुरक्षित माने जाते हैं। निवेशकों के अनुसार एवं निवेशक को टाटा का शेयर काफी ज्यादा पसंद आता है। जो भी नए निवेशक शेयर बाजार में कदम रखते हैं तो शुरू-शुरू में टाटा के शेयरों में ही निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि टाटा का शेयर काफी सुरक्षित शेयर निवेशको के अनुसार माना जाता है। निवेशक भी इसमें काफी सुरक्षित निवेश महसूस करते हैं। टाटा का जितने भी शेयर्स है वह सभी शेयर्स धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं एवं कुछ शेयर्स ने तो काफी ज्यादा रिटर्न भी दिया है। हालांकि टाटा मोटर्स पहले उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ती थी जितना बीते कुछ दिनों पहले से काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। शेयर अभी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है एवं Tata Motors के जितने भी निवेशक है वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। निवेशकों को काफी ज्यादा का फायदा मिल रहा है। निवेशको में यह भी चिंता बनी हुई है कि शेयर को अभी बेचना सही होगा या नहीं। लेकिन कुछ बड़े निवेशकों की सलाह के अनुसार कुछ निवेशक के द्वारा यह माना जा रहा है कि शेयर अभी और आगे बढ़ेगा। एवं कुछ ब्रोकरेज कंपनियों के द्वारा यह सूचना मिल रही है कि अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है। फिलहाल अभी शेयर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। टाटा का शेयर निवेशकों को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि टाटा के व्यापार में हमेशा बढ़ोतरी देखने को मिलती है एवं टाटा का व्यापार काफी बड़ा होता है। जिसके कारण उनके शेयर्स में भी हमेशा से बढ़ोतरी मिलती रहती है एवं निवेशकों को हमेशा से टाटा के शेयरों में कुछ ना कुछ फायदा मिलता ही रहता है।
Vishesh Jankari एक न्यूज ब्लॉग है जहां आपको एजुकेशन, बॉलीवुड, भोजपुरी, बिजनेस, एंटरटेनमेंट और शिक्षा से जुड़ी एवं अन्य वह सभी जानकारी दी जाती है जो आपको जानना चाहिए।