Anant Ambani Pre-wedding ceremony in Jamnagar : अनंत अंबानी एवं राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग समारोह 1 मार्च से 3 मार्च तक Jamnagar में होनी है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है एवं आज यहां हम जानेंगे कि अंबानी परिवार का जामनगर से क्या है कनेक्शन? एवं अंबानी परिवार को जामनगर से क्यों है इतना लगाव? इन सभी चीजों से जुड़ी तमाम जानकारी आपको यहां मिलने वाली है। जिसके लिए आपका अंत तक बने रहना अति आवश्यक है।
मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है। बता दें कि मुकेश अंबानी तथा अंबानी परिवार जितना अमिर परिवार है उतना ही जमीन से जुड़ा हुआ इनको माना जाता है। शादी से पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग समारोह कल से शुरू हो चुका है एवं बड़े-बड़े सितारे तथा क्रिकेटर्स एवं बड़े-बड़े उद्योगपति सहित तमाम हस्तियां Jamnagar में पधार चुके हैं। तथा कई ऐसे हस्तियां है जो अभी पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां काफी बेहतर की गई है एवं अनंत अंबानी तथा राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग समारोह को लेकर पूरे Jamnagar को सजाया गया है।
Jamnagar से अंबानी परिवार को क्यों है इतना लगाव?
दोस्तों, मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है एवं ऐसे में वह एक विशेष जगह अपने बेटे के प्री वेडिंग समारोह के लिए आयोजित कर सकते थे। परंतु मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी तथा राधिका मरचेंट का प्री वेडिंग समारोह Jamnagar में क्यों आयोजित किया गया है? तो आप सभी के जानकारी के मुताबिक बता दे कि अंबानी परिवार का Jamnagar से काफी पुराना नाता रहा है। जामनगर से क्यों है अंबानी परिवार को इतना जुड़ाव इस बात को लेकर खुद अनंत अंबानी ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था। अनंत अंबानी ने कहा था कि Jamnagar से उनके परिवार का एक खास एवं अटूट रिश्ता काफी पहले से रहा है। अनंत अंबानी ने यह भी कहा कि उनकी दादी कोकिलाबेन का जन्म Jamnagar में ही हुआ था। तथा उनके दादाजी (धीरूभाई अंबानी) ने अपना बिजनेस यहीं से शुरू किया था। अनंत अंबानी खुद Jamnagar में पले बड़े हैं। एवं अनंत अंबानी के दादी (कोकिलाबेन) का भी बचपन की तमाम यादें जामनगर से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि अंबानी परिवार को Jamnagar से इतना गहरा जुड़ाव है।
Anant Ambani तथा Radhika Merchant का प्री वेडिंग समारोह
Anant Ambani तथा Radhika Merchant का प्री वेडिंग समारोह जामनगर में शुरू हो चुका है। जहां तमाम बड़े हस्तियां पहुंच रहे हैं एवं तैयारी काफी जोरों शोरों से की गई है। साथ ही लोगों के लिए अंबानी परिवार के द्वारा अन्न सेवा भी की गई है। जिसमें खुद मुकेश अंबानी तथा उनके परिवारजन मिलकर लोगों को खाना परोस रहे हैं एवं उनका अभिवादन कर रहे हैं। यही कारण है कि अंबानी परिवार जितने अमीर है उतना ही जमीन से जुड़े हुए है। अनंत अंबानी तथा राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग समारोह 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में ही होगा। बता दे की Jamnagar से कोकिलाबेन का काफी पुराना नाता रहा है। कोकिला बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जामनगर से मेरे बचपन के यादें जुड़े हुए हैं एवं उन्होंने कहा था कि जामनगर पहले उतना विकसित नहीं हुआ करता था जितना कि अब हो चुका है। साथ ही कोकिला बहन ने अपने वैवाहिक जीवन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि धीरूभाई अंबानी के साथ उनकी शादी 1955 में हुई थी। जब उन्होंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी इतनी बदल जाएगी। तमाम यादें है जो की कोकिलाबेन के जीवन में बचपन से लेकर उनके धीरूभाई अंबानी के साथ विवाह होने तक सभी यादें जामनगर से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि पूरे अंबानी परिवार को जामनगर से शुरू से ही इतना लगाव रहा है।
प्री वेडिंग समारोह में क्या है खास?
अनंत अंबानी तथा राधिका मर्चेंट की वेडिंग समारोह की शुरुआत हो चुकी है। तथा बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े सेलिब्रिटी वहां पहुंचे हैं। शाहरुख खान, सलमान खान सहित बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंच गई है। क्रिकेट जगत के भी बहुत सारे क्रिकेटर देखे जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई बड़े बड़े क्रिकेटर्स भी वहां पहुंचे हुए हैं। साथ ही कई बड़े-बड़े उद्योगपति तथा तमाम बड़े हस्तियां जामनगर में अनंत तथा राधिका के प्री वेडिंग समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। प्री वेडिंग समारोह की शुरुआत हो चुकी है एवं 3 मार्च तक चलने वाली है। समरोह में खास एवं विशेष तैयारी की गई है। सभी गेस्ट के रहने से लेकर खाने तक के सभी बेहतरीन तैयारी की गई है। गेस्ट के ठहरने के लिए बड़े-बड़े होटल को बुक किए गए हैं एवं सभी वीआईपी गेस्ट को लाने के लिए लग्जरी गाड़ियां रखी गई है। साथ ही ग्रामीणों के लिए अन्य सेवा भी चलाया जा रहा है एवं पूरे जामनगर को सजाया गया हुआ है। इन सभी खास तैयारियां के साथ अनंत अंबानी एवं राधिका मर्चेंट प्री वेडिंग समारोह तीन दिनों तक चलेगा।
Vishesh Jankari एक न्यूज ब्लॉग है जहां आपको एजुकेशन, बॉलीवुड, भोजपुरी, बिजनेस, एंटरटेनमेंट और शिक्षा से जुड़ी एवं अन्य वह सभी जानकारी दी जाती है जो आपको जानना चाहिए।